MOTIHARI: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं। ताजा मामला पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से सामने आया है, जहां अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, फिनो बैंक का सीएसपी संचालक अजय कुमार फ़्लिपकार्ट ऑफिस से 8 लाख रुपए बाइक के डिक्की में रख कर अपने बैंक में जमा करने जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने अजय कुमार पर हमला बोल दिया और गोली चला दी। पेट में गोली लगने के बाद सीएसपी संचालक नीचे गिर गया और बदमाश उसकी बाइक लेकर फरार हो गए।
बाइक की डिक्की में 8 लाख रुपए रखे हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।