1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Wed, 29 Mar 2023 11:42:02 AM IST
- फ़ोटो
BAGHA :बिहार के बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक डीजल और पेट्रोल के दुकान में लगी अचानक आग लग गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची अग्निशमन की टीम ने घंटो मश्क़त के बाद आग पर काबू पाया. वही आग को देख कर आसपास के दुकानदारों में आग की भयावहता देख कर भय का माहौल बना हुआ है.
बताया जा रहा है यह घटना चौतरवा चौक का है जहां एक दुकान में भीषण आग लगी है. आग पर काबू नहीं पाया गया है. बताया जा रहा है कि जिस दुकान में आग लगी है. उसमें काफी मात्रा में पेट्रोल और डीजल रखा गया था. चौतरवा पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि चौतरवा में दीपक जायसवाल यूपी से पेट्रोल और डीजल लाकर बेचता है. बता दें कि जिस दुकान में आग लगी है ठीक उसी के बगल में जियो का ऑफिस है और अन्य कई दुकानें भी हैं.