1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 17 Mar 2023 08:55:17 AM IST
- फ़ोटो
BHAGLPUR: बिहार में पुलिस जिला में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या हाल होगा. आप इससे अंदाजा लगाया जा सकता है जब अपराधियों ने पुलिस को ही अपना निशाना बना लिया. बता दें बदमाशों ने हथियार सटाकर दारोगा से लूटपाट किया गया.
यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है जहां गुरुवार रात 8 बजे बदमाशों ने खरिक थाना एनएच-31 प्रखंड कार्यालय के पास दो बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक दारोगा को ही अपना शिकार बना लिया. बताया गया कि सब इंस्पेक्टर थाने से वापस लौट रहे थे और इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने उन्हें बदमाशों ने घेर लिया और हथियार सटाकर दारोगा से लूटपाट किया गया. इस दौरान दारोगा की बाइक लेकर भी बदमाश भाग गए. इस घटना ने पुलिस प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है.
दारोगा से लूट के घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खरीक, नवगछिया, परवत्ता, झंडापुर, बिहपुर थाने की पुलिस और नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गये थे. SDPO ने घटना की जानकारी दारोगा उमाशंकर सिंह से ली है. फिलहाल अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.