बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने जोड़े हाथ, गोली मत मारिए... जगह मिलने पर पास देंगे

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने जोड़े हाथ, गोली मत मारिए... जगह मिलने पर पास देंगे

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इन दिनों सूबे में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बिहार में क्या नेता, अपराधियों के सामने हाथ जोड़ रहे हैं. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने ट्वीट कर तंज कसा है. राजधानी में रोडरेज में ड्राइवर को गोली मारे जाने की खबर पर नाराज मदन मोहन झा ने यह तंज कसा है. 


बिहार में आज कल क्राइम अनकंट्रोल है. कई जिलों से लगातार बड़ी वारदात की घटनाएं सामने आ रही हैं. पटना में गर्दनीबाग थाना इलाके के बजाज शोरूम के पास सुबह रोडरेज में एक ड्राइवर को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल ड्राइवर को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक पास नहीं देने पर ड्राइवर को गोली मारी गई. राजधानी के अंदर इतनी छोटी सी बात पर गोली मारने को लेकर मदन मोहन झा ने यह तंज कसा है. 


बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रही है. राबड़ी देवी और तेजस्वी तयादव भी कई दिनों से सरकार के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं. विपक्षी नेता ट्विटर के माध्यम से अपराध पर नकेल कसने की गुहार लगा रहे हैं.