बिहार में आज से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, सीएम नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ

बिहार में आज से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, सीएम नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ

PATNA: बिहार में कोरोना का टीका लगाने का काम आज से शुरू हो गया. पटना के आईजीआईएमएस में सीएम नीतीश कुमार ने इसका शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने इसकी देश में शुरूआत की. 


सफाईकर्मी को लगा पहला टीका

आईजीआईएमएस में सफाईकर्मी रामबाबू और दूसरा टीका एंबुलेंस ड्राइवर अमित कुमार को लगा. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज पहले दिन बिहार के 30 हजार लोगों को टीका दिया जाएगा. टीका के बारे में समय और दिन की जानकारी उनके मोबाइल पर दिया जा रहा है. ऐसा भीड़ कम करने के लिए किया जा रहा है. अप्रैल-मई के महीने में इस कोरोना से डल लगता था. कैसे क्या होगा कुछ समझ में नहीं आ रहा है. जांच के लिए एक दो केंद्र था. लेकिन आज टीका आ गया है. 



बक्सर में स्टोर कीपर को लगा पहला टीका

बक्सर सदर हॉस्पिटल में टीकाकरण शुरू हो गया है. टीकाकरण के लिए सात केंद्र बनाए गए है. सभी केंद्रों पर टीकाकरण कार्य हुआ हो गया है. बक्सर जिले में स्टोर कीपर विजय कुमार को पहला टीका लगा. 



मुंगेर-सासाराम में भी शुरू

मुंगेर के जीएनएम स्कूल में बने कोरोना वैक्सीन सेंटर पर टीकाकरण शुरू हो गया है. जिले में 8 हज़ार लोगों को दिया जाएगा. वही, सासाराम में भी टीकाकरण शुरू हो गया है. जिले के 9 केंद्रों पर टीका दिया जा रहा है. 


300 केंद्रों पर दिया जा रहा टीका

टीकाकरण के पहले चरण में पंजीकृत 462275 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है. बिहार में कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य में 300 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. सभी 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित जिला स्तरीय अस्पताल और विभिन्न प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में भी कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. सीरम का कोरोना वैक्सीन 12 जनवरी को पटना पहुंचा गया था. रिसीव करने के लिए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय खुद पहुंचे हुए थे. मंगल पांडेय ने इस दिन को ऐतिहासिक बताया था.