बिहार में कोरोना की जबरदस्त लहर, पटना में 565 नए केस.. प्रदेश में 893 संक्रमित मिले

बिहार में कोरोना की जबरदस्त लहर, पटना में 565 नए केस.. प्रदेश में 893 संक्रमित मिले

PATNA : बिहार में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू होते जा रही है एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के जरिए राज्य में पाबंदियों को लेकर चिंतन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में संक्रमण का बड़ा विस्फोट हुआ है। राज्य के अंदर आज कुल 893 नए मरीज मिले हैं राजधानी पटना में 565 मरीजों की पहचान हुई है जो अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट है।


पटना के अलावे गया और मुजफ्फरपुर में भी बड़ी तादाद में नए संक्रमित मिले हैं गया में 99 नए मरीजों की पहचान हुई है जबकि मुजफ्फरपुर में 47 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या दो हजार के ऊपर जा पहुंची है ।


पहले यह केस 1500 से नीचे थे लेकिन अब इनकी संख्या 2222 जा पहुंची है। राजधानी पटना में अकेले 1250 एक्टिव केस मौजूद है। राजधानी के लगभग हर मोहल्ले से नए संक्रमित रोगों की पहचान की जा रही है।