PATNA: बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में बिहार में लॉकडाउन लगेगा या प्रतिबंधों को और सख्त किया जाएगा इस पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद फैसला होगा। इसे लेकर पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हो रही है।
बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को पूरी स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे। बिहार में कितनी बंदिशें लगानी है इसे लेकर आज ही फैसला लिया जाएगा।
पटना में आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना से जुड़ी एक-एक बातों पर चर्चा हो रही है। इस बैठक में क्या निर्णय लिए गये यह कुछ देर बाद ही क्लियर हो जाएगा।