बिहार में चक्का जाम, सरकार से वार्ता फेल होने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन

बिहार में चक्का जाम, सरकार से वार्ता फेल होने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन

PATNA : बिहार में 15 जनवरी से ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की मांग पर ट्रकों का चक्का जाम हो गया. ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है.

बता दें कि राज्य में 12 चक्का वाले ट्रकों पर बालू, गिट्टी सहति अन्य सामाग्री के साथ परिचालन पर रोक के खिलाफ शुक्रवार की आधी रात से ट्रकों की हड़ताल शुरू हो गई है. बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह के मुताबिक पूरे बिहार के ट्रक मालिक हड़ताल में शामिल हो गए हैं. शनिवार की सुबह से हड़ताल का पूरा असर दिखाई देने लगेगा. 

बता दें कि हड़ताल का राजधानी सहित अनय् इलाकों में बाहर से आने वाले फल और सब्जी की कीमतों पर असर पड़ सकता है. एसोसिएशन का कहना है कि 12 चक्के से ऊपर के ट्रकों को मिट्टी और बालू की धुलाई से प्रतिबंधित और 14 चक्के से नीचे की गाड़ियों की बॉडी की ऊंचाई 3 फीट से 3:30 फीट तक ढलाई करने की अनुमति दी गई है. एसोसिएशन सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहा है. संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार के मुताबिक आंदोलन के दौरान आवश्यक सेवा को छोड़कर बाकी सारी चीजों को शामिल किया जाएगा.