बिहार में चकाचक होगी सड़कें : एक्शन में आए मंत्री, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

बिहार में चकाचक होगी सड़कें :  एक्शन में आए मंत्री, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

PATNA : नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा लगातार एक्शन में नजर आ रहे है। वह लगातार सड़कों की जांच -पड़ताल करने खुद निकल कर जा रहे हैं। ऐसे में अब सिन्हा ने राज्य उच्च पथ (एसएच) तथा वृहद जिला पथ (एमडीआर) की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने इंजीनियरों को सड़कों के रख रखाव के बारे में कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सड़कों का ससमय मेंटेनेंस नहीं होने पर अधिकारी नपेंगे।


नीतीश सरकार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सड़क मरम्मत के लिए नीति बनी हुई है। इसके तहत स्थलीय निरीक्षण कनीय अभियंता को सप्ताह में कम से एक बार, सहायक अभियंता को 15 दिनों में एक बार, कार्यपालक अभियंता को महीने में एक बार एवं अधीक्षण अभियंता को क्षेत्राधीन पथांश के एक तिहाई भाग का अनिर्वाय रूप से निरीक्षण करना है। इसका मकसद यह है कि सड़कों की मरम्मत ससमय होता रहे। ऐसा नहीं हुआ तो दोषी अधिकारी नपेंगे। 


पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इससे पहले बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के सभागार में सड़क निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा कि राज्य में ससमय व गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण सरकार की प्राथमिकता है। इस बैठक में संवेदकों को आमंत्रित करने का मूल उद्देश्य उन्हें प्राथमिकता से अवगत कराना और समस्याओं का निराकरण करना है।


उन्होंने कहा कि कार्य में उदासीन अभियंताओं की पहचान कर नियमानुसार उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सड़कों के स्थलीय निरीक्षण की जानकारी 15 अगस्त तक आम लोगाें को भी उपलब्ध कराया जाए। मुख्य अभियंताओं को कहा गया कि बारिश की वजह से सड़काें पर वाहनों का परिचालन बाधित नहीं हाे इसे सुनिश्चित करें। बारिश के मौसम में पथ के संधारण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।