BETTIAH: बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के बेतिया से आ रही है, जहां बदमाशों ने बारात से लौट रहे बीजेपी नेता के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग की इस घटना में बीजेपी नेता को तीन गोलियां लगी हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घायल बीजेपी नेता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई चौक की है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात अपराधियों ने घर के बाहर ही भाजपा नेता नागेंद्र कुशवाहा पर फायरिंग कर दी। बदमाश बीजेपी नेता को तीन गोली मारकर मौके से फरार हो गए। नागेंद्र कुशवाहा की हालत गंभीर बनी हुई है। दो गोली बाएं हाथ में और एक कलाई में लगी है। बीजेपी नेता एक शादी समारोह से अपने घर लौटे थे और गाड़ी पार्क करने के बाद घर के अंदर जा ही रहे थे कि अपराधियों ने फायरिंग कर दी।
परिजनों ने घायल भाजपा नेता को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में उन्हें देखने के लिए कई भाजपा नेता पहुंचे। नागेंद्र कुशवाहा भाजपा के जिला कमेटी के सदस्य हैं और कॉन्ट्रैक्टर का काम करते हैं। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है और अपराधियों को तलाश कर रही है।