बिहार: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार बाइक ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Sat, 02 Dec 2023 08:38:29 PM IST

बिहार: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार बाइक ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर

- फ़ोटो

BAGAHA: बड़ी खबर बगहा से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मंगलपुर स्थिति एसएसबी कैंप के पास तेज रफ्तार बाइक ने गन्ना लदे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी मृतक मंगलपुर के रहने वाले थे। 


बताया जा रहा है कि मंगलपुर के रहने वाले तीनों युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी उनकी बाइक की टक्कर गन्ना लदे ट्रक से हो गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर को तलाश कर रही है।