बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! दरवाजे के पास बैठे वृद्ध को गोलियों से किया छल्ली, आपसी रंजिश बताई जा रही वजह

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! दरवाजे के पास बैठे वृद्ध को गोलियों से किया छल्ली, आपसी रंजिश बताई जा रही वजह

SAHARSA : बिहार में अपराधियों का तांडव का लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सहरसा से निकल कर सामने आ रहा था। जहां वृद्ध को सिर में गोली मारकर जख्मी कर दिया है। इस घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश की भावना आ गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, सहरसा जिले के काशनगर थाना क्षेत्र के कोपा पंचायत अन्तर्गत बिंदटोली गांव में बेखौफ अपराधियों ने दरवाजे पर बैठे एक 70 वर्षीय वृद्ध को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसके बाद गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति उक्त टोला निवासी जयंत कुमार दूबे है। गोलीबारी की घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। 


वहीं,मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जख्मी व्यक्ति को काशनगर पुलिस द्वारा अपने वाहन से इलाज के लिए सोनवर्षा राज पीएचसी सोनवर्षा लाया। जहाँ चिकित्सक ने स्थिति चिंताजनक देखकर समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। गोली जख्मी के सिर के पिछले हिस्से में लगी है।


उधर, घटना के सबंध में परिजनों ने बताया कि हथियार बंद बेखौफ एक अपराधी घर के पीछे से आया और नाम पूछकर सिर में गोली मारकर भाग गया। गोलीबारी की घटना से कुछ देर पहली बिजली गुल हुई और घटना के कुछ देर बाद ही बिजली आने को लेकर भी स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं। पुलिस गोलीबारी की घटना को लेकर आपसी रंजिश, जमीनी विवाद व हटिया को लेकर विवाद से जोड़कर देख रही है और विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है।