बिहार में ‘बेचारी’ बीजेपी: केंद्र सरकार के खिलाफ कल छात्रों की बंदी का दो सहयोगी पार्टियों ने किया समर्थन, लाचार भाजपा खामोश

बिहार में ‘बेचारी’ बीजेपी: केंद्र सरकार के खिलाफ कल छात्रों की बंदी का दो सहयोगी पार्टियों ने किया समर्थन, लाचार भाजपा खामोश

PATNA: बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी अपने हर सहयोगी पार्टी से जलील हो रही है. जेडीयू के नेता तो बीजेपी के खिलाफ जहर उगल ही रहे थे, अब दो छोटी पार्टियों ने भी खुला विरोध शुरू कर दिया है. केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ शुक्रवार को छात्रों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. राजद-कांग्रेस जैसी पार्टियों ने उसका समर्थन किया है, अब बीजेपी के साथ बिहार सरकार में शामिल दो पार्टियों ने भी छात्रों के बंद का खुला समर्थन कर दिया है।

मुकेश सहनी की पार्टी ने खुल कर कोसा

मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने शुक्रवार को छात्रों के बंद का खुला समर्थन करने का एलान किया है. वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि छात्रों की मांगे पूरी तरह से बाजिव है. वीआईपी प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसे में वीआईपी पार्टी छात्रों के साथ पूरी तरह से खड़ी है. ग्रुप डी की नौकरी के लिए भी छात्रों के साथ इस तरह से खेल होगा तो वीआईपी पार्टी चुप नहीं बैठेगी।

मांझी की पार्टी को भी मौका मिला

उधर समय समय पर बीजेपी को कोसने के आदि जीतन राम मांझी को भी छात्रों के बहाने बीजेपी पर हमले का मौका मिल गया है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि रेलवे की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड किया गया है. उनकी पार्टी छात्रों के बंद का समर्थन करती है।