PATNA : चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग में बिहार के लिए जो अलर्ट जारी किया है। उस अलर्ट के मुताबिक आज सबसे ज्यादा खतरनाक दिन है। मौसम विभाग की तरफ से 28 सितंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग रेड अलर्ट तब जारी करता है जब किसी इलाके में बहुत भारी बारिश की संभावना होती है। रेड अलर्ट के मुताबिक बिहार के जिन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधेपुरा और सहरसा शामिल हैं। इन जिलों में 21 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है।
इसके अलावे पूर्णिया, कटिहार, वैशाली, बांका, भागलपुर, बक्सर और भोजपुर जिला में भी भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 12 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना जताई गई है जबकि मुंगेर, जमुई, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, अरवल, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय जिलों में भी लगातार बारिश होगी। इन सभी जिलों में 7 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।