बिहार में बालू माफिया के हौसले बुलंद: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर बोला हमला, थानेदार समेत दो जवान घायल

बिहार में बालू माफिया के हौसले बुलंद: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर बोला हमला, थानेदार समेत दो जवान घायल

JAMUI: बिहार में बालू माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उनमें अब पुलिस का खौफ भी खत्म हो गया है। यही वजह है कि अब अवैध धंधेबाज पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बना रहे हैं। हर दिन राज्य के अलग-अलग इलाकों से पुलिस टीम पर हमले की खबरें सामने आ रहा है। ताजा मामला जमुई से सामने आया है, जहां छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला बोल दिया।


दरअसल, खनन विभाग और बिहार पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बेखौफ बालू माफिया रास्ते में रोड़ा बन रहे खनन विभाग के अधिकारियों और पुलिस टीम को निशाना बना रहे हैं। जमुई में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा करने के दौरान बालू माफिया ने गिद्धौर थाने की पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।


गिद्धौर के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिविल ड्रेस में अपनी टीम के साथ छापेमारी करने पहुंचे थे, तभी बरहट  थाना क्षेत्र के गूगलडी के अमाटोला के पास बालू माफिया और उसके लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में थानेदार समेत दो जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।


पुलिस टीम पर हमले की खबर मिलते ही बरहट, लक्ष्मीपुर थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ पुलिस बस को लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक ट्रैक्टर और बाइक को भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ कर रही है।