BETTIAH: खबर बेतिया से आ रही है, जहां बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि जमीनी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच हया है। घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के बड़हरा खलवा टोला गांव की हैं।
मृतक महिला की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र बड़हरा खलवा टोला गांव के रहने वाले डोमा चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी राजमती देवी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि राजमती देवी अपने कमरे में सो रही थी, तभी गांव के ही मंजूर गदी, अफलू यादव के साथ तीन लोग घर में घुसे और उसके सिर में गोली दाग दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए योगापट्टी पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। महिला की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफ कर दिया लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।