MOTIHARI: बिहार में अपराधियों के लिए बैंक के सीएसपी केंद्र सॉफ्ट टारगेट बन गए हैं। बेखौफ अपराधी राज्य के अलग-अलग जिलों में सीएसपी केंद्र या उसके संचालकों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने मे विफल साबित हो रही है।
ताजा मामला पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से सामने आया है, जहां केसरिया के मोहम्मदपुर में बदमाशों ने सीएसपी संचालक से हथियार दिखाकर ढाई लाख रुपए लूट लिए और आराम से मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि केसरिया थाने के ही मोहम्मदपुर में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का सीएसपी केंद्र है।
चकिया के डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सरिया की मोहमदपुर में सीएसपी संचालक से लूट हुई है। वही सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। घटना में जो लोग भी शामिल हैं उनको पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी।
रिपोर्ट- सोहराब आलम