PATNA: राजधानी पटना के लोगों को इस बार सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा. पटना समेत राज्य के सभी जिलों में एक हफ्ते के भीतर ठंड और बढ़ जाएगी. अभी सिर्फ रात में ठंड सता रही है लेकिन अब दिन में भी सर्दी सितम बरपाएगी. ठंड के साथ-साथ कोहरा भी छाया रहेगा.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 48 घंटे के भीतर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना है. जिसका असर 72 घंटे बाद बिहार में दिखेगा. जिसके कारण पटना समेत राज्य के सभी जिलों में ठंड बढ़ जाएगी.
फिलहाल लोगों को रात में ठंड लग रही है. क्योंकि दिन में हवा की रफ्तार 5-6 किलोमीटर प्रति घंटा होने से गर्मी का अहसास हो रहा है, जबकि रात में तापमान में गिरावट के साथ हवा की रफ्तार भी बढ़ रही है जिसके कारण रात में लोगों को ठंड लग रही है. लेकिन एक हफ्ते के बाद लोगों को दिन में भी सर्दी झेलनी पड़ेगी.