बिहार में बढ़ा कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा, डीएम ने किया गोपालगंज-मोतिहारी बॉर्डर सील

बिहार में बढ़ा कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा, डीएम ने किया गोपालगंज-मोतिहारी बॉर्डर सील

MOTIHARI : पूर्वी चम्पारण के पड़ोसी जिला गोपालगंज और सीवान में कोरोना वायरस के पॉजिटिव पीडितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पड़ोसी जिलों में लगातार बढते प्रकोप के मद्देनजर पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन ने इन जिलों से आने वाली सडकों को सील करने का निर्णय लिया है। सड़कों को सील करने का डीएम ने आदेश दिया है।


डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एसपी को लेटर देकर सीमा को सील करने को कहा है। इसकी जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि पडोसी जिलों मे कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढने के कारण इसके फैलाव को रोकने के लिए यह एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सडकों से भी लोग आ रहे हैं जिनपर प्रशासन नजर रख रही है।उन्हें किसी भी हालत में पूर्वी चम्पारण में आने से रोका जा रहा है।


डीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश औऱ पडोसी जिलों से लोग रोजगार और अन्य कार्यों से नेपाल जाना चाह रहे हैं जिससे पूर्वी चम्पारण में संक्रमण फैलने की आशंका है। साथ ही उन्होनें कहा कि पूर्वी चम्पारण के प्रवेश द्वारों पर कड़ी चौकसी के बीच माल वाहक वाहनों और जरुरी समानों की ढुलाई करने वाले वाहनों के प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। मालूम हो कि राज्य के सबसे बडे जिलों में दूसरे नंबर पर आने वाले पूर्वी चम्पारण में अभीतक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। कोरोना को फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन की पहल की सराहना हो रही है।