बिहार में कोरोना के साथ बाढ़ का कहर जारी, कई जिलों के नए क्षेत्र में घुसा पानी, 14 जिलों के 56 लाख लोग प्रभावित

बिहार में कोरोना के साथ बाढ़ का कहर जारी, कई जिलों के नए क्षेत्र में घुसा पानी, 14 जिलों के 56 लाख लोग प्रभावित

PATNA: बिहार में कोरोना तो पहले से ही कहर बरपा रहा है साथ में बाढ़ ने आकर और कोहराम मचा दिया है. कई और जिलों में नए क्षेत्र का बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है. कोरोना संकट के बीच लाखोंं लोग प्रभावित हुए हैं.

14 जिलों के 56 लाख लोग प्रभावित

बिहार सरकार के अनुसार 14 जिलों में बाढ़ ने तबाही मचाई है. जिसके कारण इन जिलों के 56 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इनमें से 4,18,490 लोगों को अब तक सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है. बाकी भगवान भरोसे हैं.  17,554 लोग 19 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए 1,358 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है.

दरभंगा में सबसे अधिक लोग प्रभावित

आपदा विभाग के अनुसार बाढ़ 14 जिलों में है लेकिन सबसे अधिक प्रभावित दरभंगा जिला है. दरभंगा जिले में कुल 18,61,960 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इसके अलावे सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया, सारण, समस्तीपुर, सीवान और मधुबनी में बाकी लोग प्रभावित हुए हैं. इन जिलों में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 31 टीमों की तैनाती की गई है.बता दें कि बिहार में अधवारा समूह नदी की नदियों ने सबसे अधिक तबाही मचाई है.