बाढ़ को लेकर NDRF 7 और SDRF की 4 टीम को प्रभावित जिलों में किया गया अलर्ट

बाढ़ को लेकर NDRF 7 और SDRF की 4 टीम को प्रभावित जिलों में किया गया अलर्ट

PATNA: बिहार के कई जिलों में गंगा नदी के कारण बाढ़ के खतरे को लेकर NDRF के 7 और SDRF के 4 टीम को प्रभावित जिलों में अलर्ट कर दिया गया है. बचावकर्मी मुश्किल में चुनौती से निपटने के लिए तथा प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद करने के लिए 24 घंटे तत्पर एवं तैयार रहेंगे.

बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जिलों में 90 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे है. भोजपुर 8, भागलपुर 5, खगड़िया 40,समस्तीपुर,14,बेगूसराय  4, मुंगेर 7, कटिहार 9,पटना 1, सारण 2 सामुदायिक किचेन  चलाया जा रहा है.

बाढ़ प्रभावित जिलों में स्थानीय स्तर पर आवागमन के लिए नावों का परिचालन किया जा रहा है. इसको लेकर 967 नावों को लगाया गया है. बता दें बिहार में हो रही बाारिश और भारी बारिश के अलर्ट को लेकर एक अणे मार्ग में सीएम नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिया हैं.