बिहार में चलती ट्रेन पर गिर गया पेड लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया बडा हादसा

बिहार में चलती ट्रेन पर गिर गया पेड लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया बडा हादसा

JAHANABAD : अगर चलती ट्रेन पर कोई बडा गिर जाये तो समझिये क्या हो सकता है. बिहार में बुधवार की शाम ऐसा ही हादसा हुआ. बुधवार की शाम आंधी आयी तो सवारी गाडी पर बड़ा पेड़ टूट कर गिर गया. वो तो चालक ने होशियारी दिखायी वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. 

पटना-गया लाइन पर हुआ हादसा

बुधवार की शाम ये हादसा पटना-गया रेल खंड पर हुआ. जहानाबाद से पटना की ओऱ कनौदी गांव के पास ट्रेन पर पेड़ गिर पड़ा. स्टेशन प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि 03270 नंबर की सवारी गाडी दोपहर बाद जहानाबाद से पटना के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन थोडी दूर ही आगे गयी थी कि तेज आंधी पानी आ गया. ट्रेन जैसे ही कनौदी गांव के पास पहुंची कि एक पेड़ अपनी ज़ड से उख़ड़ा औऱ ट्रेन पर ही आ गिरा.

चालक की सूझबूझ से टला हादसा

चलती ट्रेन पर पेड गिरने के बावजूद कोई बड़ी घटना नहीं हुई. किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई. इसके पीछे चालक की सूझबूझ की भूमिका है. वैसे भी ट्रेन जहानाबाद से तुरंत खुली थी. उसने ठीक से रफ्तार नहीं पकड़ी थी लिहाजा स्पीड स्लो था. जैसे ही पेड़ ट्रेन पर गिरा वैसे ही चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. ऐसे में जानमाल की क्षति नहीं हुई. वैसे इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने औऱ पेड़ के ट्रेन पर गिरने की आवाज से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. ट्रेन के रूकते ही यात्री कूद कर बाहर आने लगे. हालांकि सब सुरक्षित थे. 

दो घंटे तक बाधित रहा परिचालन

इस बीच ट्रेन चालक ने वायरलेस से घटना की जानकारी जहानाबाद रेलवे स्टेशन को दी. सूचना मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आ गया. तत्काल रेलवे ट्रैक के इंजीनियर औऱ मजदूरों को घटना स्थल पर रवाना किया गया. रेलवे की टीम ने पेड़ को काट कर ट्रेन से अलग किया औऱ फिर उसे पटरी से हटाया. इस काम को पूरा करने में लगभग दो घंटे लगे. तब तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. दो घंटे बाद उसी ट्रेन को पटना के लिए रवाना कर दिया गया. रेलवे इंजीनियर ने बताया कि ट्रेन की गति कम रहने के कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ. अगर ट्रेन की रफ्तार तेज रहती तो बडी घटना हो सकती थी.