बिहार के इन इलाकों में अभी 10 दिन और एक्टिव रहेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश

बिहार के इन इलाकों में अभी 10 दिन और एक्टिव रहेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश

BHAGALPUR  : चार महीने तक एक्टिव रहने के बाद अब देश के कई इलाके से मानसून की विदाई हो गई है. लेकिन लौटते मानसून के बादलों का जमावड़ा पूर्वी बिहार, कोसी, सीमांचल, संथाल परगना व पश्चिमी बंगाल व नॉर्थ इस्ट भारत में लगा हुआ है.

मौसम वैज्ञानिक  ने बताया कि इन इलाकों में दस अक्तूबर मानसून के बादल उमड़ते रहेंगे. वहीं एक सप्ताह तक इन इलाकों में बारिश होती रहेगी.  पूर्वी बिहार, कोसी औऱ  सीमांचल के इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना है. 

बता दें कि इस बार पूर्वी बिहार समेत पूरे राज्य में 2020 में औसत से अनुमान से नौ फीसदी अधिक बारिश हुई. जबकि देशभर में औसत वर्षा 880.6 मिमी के मुक़ाबले 957.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी.