PATNA: IB ने बिहार में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक त्योहार के सीजन में आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
आईबी ने बिहार सरकार को स्पेशल अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि नेपाल के रास्ते बिहार में आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं.
IB ने बिहार से साथ झारखंड सरकार को भी अलर्ट जारी किया है. IB ने बंगाल-ओडिशा सीमा पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. सूत्रों के मुताबिक दिवाली-छठ के दौरान आतंकी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में हैं.