SAHARSA: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी पुलिस को भी अपना निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उनमें अब पुलिस का खौफ भी खत्म हो गया है। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला बोल दिया।
जानकारी के अनुसार, सदर थाना और टीओपी 2 की पुलिस को सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी भारतीय नगर के समीप अपने अन्य सहयोगियों के साथ है और अपराध की योजना बना रहा है। सूचना पर जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो सभी भागने लगे। पुलिस को दो लोगों के ही होने की जानकारी थी लेकिन वहां चार की संख्या में अपराधी थे। अपराधी पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर वहां से भाग गए। सदर थाना के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को हल्की चोट लगी। जिसे देर रात ही इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज कराया गया।
स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से बताया कि पुलिस नशे कारोबार की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी। जहां पुलिस पर हमला कर कारोबारी भाग गए। पुलिस ने एक युवक को पकड़कर पूछताछ के लिए सदर थाना ले आई। इस बाबत पूछे जाने पर बटरहा टीओपी 2 प्रभारी सनोज कुमार ने बताया कि हमला की बात गलत है। मेरे ही एक केस में एक अपराधी वांछित है। जिसके भारतीय नगर के समीप होने की सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ है लेकिन जब वहा पहुंचे तो चार की संख्या में वह लोग था। सदर थाना की गश्ती दल भी थी। पकड़ने के दौरान अंधेरा होने के कारण सब इंस्पेक्टर को पकड़ धकड़ में चोट लगी थी। हमला की बात होती तो एफआईआर होता। वही सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पकड़ धकड़ में चोट लगी है, हमला की कोई बात नहीं है। वहीं उन्होंने बताया कि जिसे पूछताछ के लिए लाया गया है, वह भी वही घूम रहा था।