बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पिस्टल दिखा फाइनेंस कर्मी से लूट लिए इतने रुपए

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पिस्टल दिखा फाइनेंस कर्मी से लूट लिए इतने रुपए

BAGAHA: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहा हैं। अपराधी बिना किसी डर भय के वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला बगहा से सामने आया है, जहां बदमाशों ने भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से पिस्टल के बल पर 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।


जानकारी के अनुसार, भारत फाइनेंस कंपनी का कर्मी जितेंद्र कुमार लौकरिया थाना क्षेत्र के नीतीश नगर से किस्त के पैसे वसूली कर पगडंडी के रास्ते बाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन आ रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से मारपीट कर 50 हजार की लूट लिए। 


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची लौकरिया थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंघाल रही है। उधर, घटना की सूचना पर रामनगर एसडीपीओ नन्दजी प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली और बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।