SAHARSA: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ बदमाश किसी भी वारदात को अंजाम देने में संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक जिला परिषद सदस्य के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दरअसल, पूरा मामला सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कानू टोला का है, जहां जिला परिषद सदस्य अनिल भगत के आवास पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। जिप सदस्य अनिल भगत के भाई हीरा भगत ने बताया कि वह अपने बगल वाले मकान में थे।
इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर आए तो पता चला कि बाइक सवार कुछ बदमाश युवकों द्वारा गोलीबारी की गई है। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गोलीबारी की इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। फिलहाल घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है।