PATNA CITY: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी इतने बेखौफ हो गये हैं कि एक के बाद एक अपराध की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के नौजर कटरा इलाके की है जहां अपराधियों ने ठेला चालक को भी नहीं छोड़ा। गला रेतकर उसकी हत्या कर दी है।
बताया जाता है कि घर से बुलाकर ठेला चालक संतोष की हत्या की गयी है। अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। वही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा।
मृतक की पहचान नौजर कटरा निवासी ठेला चालक संतोष के रूप में हुई है। बताया जाता है कि संतोष की हत्या उसके दोस्तों ने मिलकर की है। घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। पुलिस घटना के तमाम बिन्दुओं की जांच कर रही है। वही इस घटना से परिजन काफी सदमें में है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।