बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: नौबतपुर में दो लोगों को मारी गोली, एक की घटनास्थल पर मौत, दूसरे की हालत नाजुक

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: नौबतपुर में दो लोगों को मारी गोली, एक की घटनास्थल पर मौत, दूसरे की हालत नाजुक

PATNA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं ऐसा लगता है कि पुलिस का डर इनमे खत्म हो गया है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इस बार अपराधियों ने अपनी उपस्थिति पटना से सटे नौबतपुर इलाके में दर्ज करायी है जहां हथियारबंद अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारी। इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों को गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते वहां से भाग निकले। 


मिली जानकारी के मुताबिक नौबतपुर थाना क्षेत्र के कोरावा गांव में बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगो को गोली मार दी और अपराधी हतियार लहराते हुए घटना स्थल से फरार हो गाय हैं। वही गोली लगने के बाद एक युवक के घटना स्थल पर ही मौत हो गया हैं जबकि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया हैं। वही इस घटना के बाद इलाके में दहशत का मौहाल बना हुआ हैं। 


मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के कोरावा गांव निवासी चिक्कू कुमार के रूप में हुई हैं जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान कोरावा गांव निवासी पप्पू कुमार के रूप में हुई हैं। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना के सूचना मिलने के बाद नौबतपुर के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। सड़क पर शव को रखकर हंगामा कर रहे लोगो को पुलिस समझाने में जुटी है।