बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद! पिस्टल दिखाकर फाइनेंस कर्मी से लूट लिए इतने लाख

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद! पिस्टल दिखाकर फाइनेंस कर्मी से लूट लिए इतने लाख

BETTIHA: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेतिया से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से करीब तीन लाख रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक के पास की है।


बताया जा रहा है कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सत्येंद्र कुमार मझौलिया थाना क्षेत्र के नानोसती से फाइनेंस का पैसा कलेक्ट कर अपने एक साथी के साथ बेतिया स्थित ऑफिस लौट रहा था। इसी दौरान पिपरा चौक के पास पीछे से दो बाइक पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर फाइलेंस कर्मी को रोक दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 2.40 लाख रुपए थे।


पीड़ित फाइनेंस कर्मी द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। पूरे मामले पर बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि पैसे की लूट कितनी हुई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।