बिहार में अपराधी बेलगाम: कार के बाइक में टच होने पर बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली, कार सवार की हालत नाजुक

बिहार में अपराधी बेलगाम: कार के बाइक में टच होने पर बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली, कार सवार की हालत नाजुक

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी चिंतित हैं। उन्होंने कल पुलिस अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस हाई लेवल मीटिंग से पहले पटना में फिर अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। 


पटना से सटे बिहटा में बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक को गोली मार दी है। गोली लगने से कार सवार बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले अपराधियों ने पटना से सटे नौबतपुर इलाके में दो लोगों को गोली मारी। इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। नौबतपुर में दो लोगों को गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते वहां से भाग निकले। 


बिहटा थाना क्षेत्र के पटना आरा मुख्य मार्ग पर महमदपुर गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक को गोली मार दी। जिससे कार सवार बुरी तरह घायल हो गया। बताया जाता हैं की बाइक सवार अपराधी ने कार सवार युवक को गोली मारी हैं। जिससे कार सवार युवक जख्मी होकर वही गिर गया और अपराधी घटनास्थल से गोली मारकर हथियार लहराते हुए फरार हो गया। 


घायल युवक की पहचान नथूपुर के 27 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई हैं। ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना के सूचना मिलने के बाद जब बिहटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां से पुलिस को 2 खोखा मिला। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। 


बिहटा थाना प्रभारी राज कुमार पांडेय ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक को गोली मारी है। घायल युवक की पहचान नथूपुर के 27 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके को सील किया गया है वही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा हैं की बाइक में कार टच होने के कारण अपराधियों ने कार सवार युवक को गोली मार दी।