ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

बिहार में अपराधी बेलगाम: गल्ला व्यापारी को जान से मारने की दी धमकी, राजा यादव ने कहा..रंगदारी दो या दुकान बंद करो

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 04 Sep 2024 04:31:00 PM IST

बिहार में अपराधी बेलगाम: गल्ला व्यापारी को जान से मारने की दी धमकी, राजा यादव ने कहा..रंगदारी दो या दुकान बंद करो

SAHARSA: सहरसा में रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। सिमरी बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के सैनी टोला में एक गल्ला कारोबारी से फिर एक बदमाश राजा यादव ने फोन पर रंगदारी मांगी है। यह धमकी दी गयी है कि रंगदारी दो या दुकान बंद करो। रंगदारी नहीं मिला तो जान से मार देंगे।


इस मामले को लेकर पीड़ित ने बख़्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर बदमाश राजा यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेदन में पीड़ित गल्ला कारोबारी नगर परिषद क्षेत्र के दुर्गा स्थान गली निवासी बीरेंद्र भगत ने कहा है कि उसका एक दुकान थाना क्षेत्र के ही सैनी टोला में है। जहां आये दिन राजा यादव आकर उसके मुंशी रामबालक पासवान से रंगदारी की मांग करता है, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता है। 


थाने में दिए गये आवेदन में गल्ला व्यापारी ने कहा कि बदमाश राजा यादव उसके दुकान पर आया और उसके मुंशी से नंबर लेकर बीरेंद्र भगत के मोबाईल पर फोन कर कहा कि रंगदारी दो या दुकान बंद करो नहीं तो जान से मार देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राजा यादव उसके सैनी टोला स्थित उसके दुकान पर जाकर मुंशी को जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते हुए कहा कि अपने मालिक की रंगदारी देने के लिए बोलो नही तो तुमको भी जान से मार देंगे। 


उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी कई बार राजा यादव के द्वारा फ़ोन कर धमकी दिया गया था। बताते चले कि ये वही राजा यादव है जो सिमरीबख्तियारपुर के मुख्य बाजार सहित कई इलाकों में हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दिया था और थाना क्षेत्र के ही माखन टोला में करीब एक वर्ष पूर्व कई दुकान पर पोस्टर चिपका कर रंगदारी की मांग की थी। 


इस मामले में राजा यादव पर बख़्तियारपुर में पूर्व में एफआईआर दर्ज किया गया था। इस संबंध में बख़्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पीड़ित के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्जकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वहीं उक्त मामले को लेकर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, मामले की तहकीकात की जा रही है। आवेदन भी प्राप्त हुआ है, जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।