PATNA : आज विजयादशमी है.. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर हम विजयदशमी का त्यौहार मनाते हैं। लेकिन बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधा सवाल पूछ डाला है। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन दरभंगा में पुजारी की हत्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को जबरदस्त तरीके से घेरते हुए सुशासन पर सवाल खड़े किए हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नवमी के दिन दरभंगा के कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव झा की बदमाशों ने हत्या कर दी। बिहार में सत्ता संरक्षित अपराध की गंगा बह रही है। हर दिन प्रदेश में सैकड़ों हत्याएं होती हैं लेकिन कोई जंगलराज नहीं बोलेगा क्योंकि जेडीयू और बीजेपी के दुशासनी राज में हेडलाइन मैनेजमेंट का खेल चल रहा है। दरभंगा में पुजारी की नृशंस हत्या के मामले को लेकर आरजेडी हमलावर है। आरजेडी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान बिहार में अपराधियों का मनोबल जिस तरह बढ़ा रहा वह बता रहा है कि पुलिस प्रशासन का एकबाल खत्म हो गया है।