1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Jun 2021 09:41:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अगले 48 घंटे में मानसून दस्तक देने वाला है. मानसून आने से पहले मौसम विभाग ने वज्रपात और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून आज 9 जून को मध्य बंगाल की खाड़ी के अधिकांश हिस्सों और बंगाल की उत्तरी खाड़ी के कुछ और हिस्सों से आगे बढ़ गया है.
बिहार में अगले दो दिनों में मानसून की एंट्री होने वाली है लेकिन इससे पहले बिहार के अनेक जगहों पर प्री मानसून का असर देखने को मिला है. कई जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं. जान-माल की क्षति न हो, इसके लिए मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है.
बिहार में मानसून पूर्णिया के रास्ते इंटर करेगा. माना जा रहा है कि मानसून बिहार में 11 जून की शाम से लेकर 12 जून की शाम तक बिहार में प्रवेश करेगा. लेकिन उससे पहले कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान उत्तर बिहार में अगले दो दिनों में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
