बिहार में ADM रैंक के 10 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, यहां देखिये पूरी लिस्ट

बिहार में ADM रैंक के 10 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, यहां देखिये पूरी लिस्ट

PATNA :  सुप्रीम कोर्ट ने 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाली यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर स्थगित किए जाने से इनकार कर दिया है. सिविल सर्विस प्री की परीक्षा 4 अक्टूबर को होने वाली है. इस परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.


बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नई अधिसूचना के मुताबिक अपर समाहर्ता रैंक के 10 अफसरों की प्रतिनियुक्ति की गई है. आपको बता दें कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 पहले 31 मई को होनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते आयोग ने इसे स्थगित कर 4 अक्टूबर को निर्धारित कर दिया था.


यूपीएससी ने परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए एग्जाम में मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य बना दिया है. आयोग ने कहा है कि परीक्षार्थी पारदर्शी बोतलों में सैनिटाइजर भी ला सकते हैं. बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. उन्हें परीक्षा हॉल या कमरों के साथ परिसरों में भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा.


यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में आयोजित की जाती है. मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है.