बिहार में अबतक 40 नर्सों की कोरोना से मौत, 30 हजार नर्स 3 शिफ्ट में कर रहीं ड्यूटी

बिहार में अबतक 40 नर्सों की कोरोना से मौत, 30 हजार नर्स 3 शिफ्ट में कर रहीं ड्यूटी

PATNA : बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच डॉक्टर और नर्स अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. ऐसे में कई डॉक्टरों और नर्सों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह के अनुसार 40 नर्सों की अबतक विभिन्न जिलों में मौत की सूचना मिली है. सभी जिलों के संगठन इकाई को जिलावार मृतक नर्सों की सूची बनाने का संदेश दिया गया है. 


अबतक मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में करीब 30 हजार नर्सें कोरोना काल में संक्रमितों की सेवा में जुटी हुई हैं. संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह के अनुसार प्रखंडों से विभिन्न अस्पतालों में प्रतिनियुक्त कर नर्सों से तीन शिफ्ट में ड्यूटी ली जा रही है. नए स्थान पर उनके सोने और खाने तक की व्यवस्था ढंग से नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि पटना में सबसे ज्यादा नर्सों की कोरोना संक्रमित होने का कारण इलाज के दौरान मौत हुई है. 


विश्वनाथ सिंह ने बताया कि राज्य में 15 हजार से अधिक एएनएम की सेवा हेल्थ सब सेंटर और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से हटाकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों और कोविड केयर अस्पताल, डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर में तैनात किया गया है. कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आने से वे भी संक्रमण की शिकार हो रही हैं. जबकि जीएनएम की तैनाती सभी प्रमुख अस्पतालों में है और कोरोना वार्ड में वहीं मरीज को देख रही हैं.