PATNA : बिहार में Lockdown खत्म करने का एलान करते हुए सरकार ने अब छूट का दायरा बढ़ा दिया है। राज्य में अब नाइट कर्फ्यू लागू रखा गया है। लेकिन सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ निजी कार्यालय भी खोल दिए गए हैं। 9 जून से 50 फ़ीसदी कर्मियों के साथ सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के कार्यालय काम कर सकेंगे।
सरकार ने पहले जो फैसला लिया था उसके मुताबिक लॉकडाउन-4 में सरकारी दफ्तरों को खोलने की इजाजत दी गई थी। जबकि प्राइवेट ऑफिस बंद रखे गए थे। सरकारी दफ्तर भी केवल 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर रहे थे।
लॉकडाउन-4 की मियाद आज खत्म हो रही है और 9 जून से अनलॉक की शुरुआत के साथ अब दफ्तरों में रौनक लौट जाएगी। इसके साथ ही सरकार ने निजी वाहनों के परिचालन को भी अब अनुमति दे दी है। अब तक निजी वाहन के परिचालन पर रोक लगी हुई थी। सरकार ने फैसला लिया है कि अब सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तर शाम 4 बजे तक खुलेंगे।