PATNA: बिहार में भारी सियासी गहमागहमी के बीच आखिरकार नीतीश सरकार ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया। सरकार के पक्ष में कुल 129 विधायकों ने अपना समर्थन दिया और आरजेडी-कांग्रेस का खेला करने का दावा खोखला साबित हो गया। विपक्ष को सदन में मिली शिकस्त पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने हमला बोला है। विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में अब जाति नहीं बिहारी महत्वपूर्ण होगा।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि जिसकी कल्पना उन लोगों ने नहीं की होगी वह चीज होगा। खेला करने में वे लोग असफल है, अभी तो सिर्फ झांकी है पूरी फिल्म तो अभी बाकी है। विधायिका के सम्मान के लिए अध्यक्ष के नाते सदन में पक्ष हो या विपक्ष हो सबका हमने सम्मान किया है और हर विधायक वह शुभ दिन देखना चाहता है। विधायकों को बंधूआ मजदूर की तरह बांधकर रखने वाले इससे सबक लेंगे कि विधायकों का अपमान नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि वंशवाद, परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति करने वाले ये एक बड़ा तमाचा है। जिन लोगों ने जाति के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश की है उसके खिलाफ संकल्प लिया है कि बिहार के अंदर जाति विहीन समाज बनाएंगे और भ्रष्टाचार मुक्त भारत का पीएम मोदी का सपना साकार होगा। जिस जाति के लोगों को लेकर वे लोग गिनती गिन रहे थे कि खेला हो जाएगा आज उनकी जाति के लोगों ने भी तमाचा मारने का काम किया है। बिहार में अब जाति नहीं बिहारी महत्वपूर्ण है।