बिहार में आम के लिए मासूम बच्चे की हत्या, आरोपी फरार

बिहार में आम के लिए मासूम बच्चे की हत्या, आरोपी फरार

BETTIAH: बेतिया में आम तोड़ने को मना करने पर एक बच्चे को मार कर मौत के घाट उतार दिया गया। मामला बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा सरैया की है। बताया जा रहा है कि सिसवा सरैया निवासी लालमोहम्मद गद्दी का पुत्र शहाबुद्दीन अपने बगीचा में आम की रखवाली कर रहा था। तभी गांव के ही आनंद कुशवाहा एवं अनिल कुशवाहा उसके बगीचे में जाकर आम तोड़ने लगे।


 शहाबुद्दीन के मना करने पर दोनों व्यक्ति शहाबुद्दीन से गाली गलौज करने लगे। दोनों व्यक्ति ने शहाबुद्दीन को रोड पर पटक पटक कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना 3 जुलाई की शाम की बताई जा रही है। शहाबुद्दीन के चीखने चिल्लाने पर शहाबुद्दीन के परिजन मौके पर पहुंचे एवं आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। 


पीएमसीएच में इलाज के दौरान सुबह 4 बजे शहाबुद्दीन की मौत हो गई। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को बीच सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश प्रदर्शन किया एवं मौके पर एसपी को बुलाने की बात कही । वहीं आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के मां एवं बहन को गिरफ्तार किया गया है।खबर लिखे जाने तक आक्रोश प्रदर्शन जारी रहा। इस घटना से परिजन में मातम छाया हुआ है।