बिहार में आज से हाईस्कूल टीचर्स के लिए काउंसिलिंग शुरू, जानिए.. 20 हजार से ज्यादा पद क्यों रहेंगे खाली

बिहार में आज से हाईस्कूल टीचर्स के लिए काउंसिलिंग शुरू, जानिए.. 20 हजार से ज्यादा पद क्यों रहेंगे खाली

PATNA : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नीतीश सरकार लगातार शिक्षक बहाली प्रक्रिया को जारी रखे हुए है। आज से हाई स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है। राज्य में छठे चरण के तहत 32714 शिक्षकों की बहाली के लिए काउंसिलिंग आज से शुरू होगी। इस प्रक्रिया के दौरान जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा उनको 30 जुलाई तक नियुक्ति पत्र दे दिया जाना है। सोमवार यानी आज नगर निगम नियोजन इकाई के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है। नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए 26 जुलाई को काउंसिलिंग होगी जबकि जिला परिषद के लिए 27 जुलाई को काउंसिलिंग तारीख रखी गई है। 


काउंसलिंग के लिए सुबह 10 बजे से 3 बजे तक का वक्त निर्धारित किया गया है। सरकार को 32 हजार से ज्यादा पदों पर रिक्ति भरनी है लेकिन एक बड़ी समस्या इस वक्त सरकार के सामने यह है कि कई विषयों के लिए पर्याप्त संख्या में अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं। आंकड़ों के पद खाली रहने का अनुमान है अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी के साइंस के सब्जेक्ट के अभ्यर्थियों की संख्या में कमी है। पर्याप्त संख्या में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण इन विषयों के टीचर की बहाली नहीं हो पाएगी। 


इसका मतलब यह हुआ है कि छठे चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया पूर्व होने के बावजूद तकरीबन 20000 सीटों के खाली रहने से एक बड़ा बैकलॉग अगले चरण के लिए रह जाएगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी कई बार इस बात को लेकर चिंता भी जता चुके हैं। बिहार में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अलग-अलग स्तर पर चलती रही है लेकिन कई सब्जेक्ट के टीचर नहीं मिलने के कारण रिक्तियां रह जाना विभाग के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है