PATNA : बिहार में उद्योग और निवेश को लेकर बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मंत्री शाहनवाज हुसैन की पहल अब धीरे-धीरे रंग लाने लगी है. यही वजह है कि राज्य के अंदर अब इथनॉल क्रांति की शुरुआत होती नजर आ रही है. इथनॉल प्रोजेक्ट को लेकर राज्य सरकार ने जो पहल शुरू की थी, अब उसका असर दिखने लगा है. राज्य के अंदर 17 निवेशक के अब तक इथनॉल प्रोजेक्ट लगाने के लिए आ चुके हैं.
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज बिहार विधान परिषद में एक सवाल के जवाब के दौरान यह जानकारी दी. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इथनॉल प्रोजेक्ट को लेकर जब सरकार ने पॉलिसी तय की थी, उस वक्त लोगों को ढेर सारी आशंकाएं थीं. इसी सदन में लोगों ने यह कहा था कि इस प्रोजेक्ट का हाल बिहार में बहुत बेहतर परिणाम नहीं दे सकता. लेकिन आज इथनॉल क्रांति की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. राज्य में लगातार इथनॉल प्रोजेक्ट लगाने के लिए बाहर से निवेशक दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
चार जिलों में अब तक इथनॉल प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी दी जा चुकी है. अबतक कुल 17 निवेशक आ चुके हैं. अब तक कई निवेश के प्रस्ताव उद्योग के पास इतना ही नहीं दूसरे क्षेत्रों में भी उद्योग के लिए निवेशक के सामने आए हैं. हमें उम्मीद है कि बिहार में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.