बिहार में 7 हजार असिस्टेंट प्रोफेसरों की होगी नियुक्ति, दिसंबर से शुरू होगी बहाली प्रक्रिया

बिहार में 7 हजार असिस्टेंट प्रोफेसरों की होगी नियुक्ति, दिसंबर से शुरू होगी बहाली प्रक्रिया

PATNA : बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति होगी। सूबे में में तकरीबन सात हजार असिस्टेंट प्रोफेसर का पद खाली है। दिसंबर महीने से इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। 


अगले साल मार्च महीने तक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। शिक्षा विभाग में बुधवार को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर अंतिम प्रारूप तैयार कर लिया है। विश्वविद्यालय सेवा आयोग दिसंबर महीने से असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा। 


शिक्षा विभाग में मगध विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, बीआरए विश्वविद्यालय, एलएन मिथिला विश्वविद्यालय को 15 नवंबर तक अपने यहां रिक्त पदों के बारे में जानकारी मुहैया कराने को कहा है। विभाग को अब तक जिन रिक्तियों के बारे में जानकारी मिली है उसके मुताबिक तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 197, मुंगेर विश्वविद्यालय में 266, बीएन मंडल विश्वविद्यालय में 301, पटना यूनिवर्सिटी में 151, पूर्णिया यूनिवर्सिटी में 330 और वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में 556 असिस्टेंट प्रोफेसरों का पद रिक्त हैं।