बिहार में 4638 पदों पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली, कर लें पूरी तैयारी

बिहार में 4638 पदों पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली, कर लें पूरी तैयारी

PATNA : बिहार के 13 विश्वविद्यालयों में 52 विषयों के 4638 रिक्त पदों पर सहायक प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति होगी. राज्य सरकार ने रविवार को छुट्टी होने के बावजूद बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को इन पदों पर नियुक्ति की अधिसूचना भेज दी है.

 अब जल्द ही इन पदों को विज्ञापित कर अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि जल्द ही बिहार में सहायक प्रधानाध्यापक के पदों पर बहाली होगी.

इसके लिए जल्द ही अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मांगे जाएंगे. सभी विषयों को मिलाकर विषय वार सबसे अधिक रिक्तियों की बात करें तो सर्वाधिक 856 पदों पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और सबसे कम 2 पदों पर मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय में नियुक्तियां होगी.नवगठित विश्वविद्यालय सेवा आयोग से पहली बार नियुक्ति की प्रक्रिया संचालित की जाएगी