बिहार में 15 DSP का ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

बिहार में 15 DSP का ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

PATNA : सरकार की तरफ से ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है। विभाग ने 15 डीएसपी का तबादला किया है। इसमें कई ऐसे हैं जो और स्थापन की प्रतीक्षा में थे। 

गृह विभाग के तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक मुजफ्फरपुर पूर्वी के डीएसपी गौरव पांडे को डीएसपी रेल बरौनी के पद पर, आरा सदर के डीएसपी पंकज कुमार को पूर्णिया मुख्यालय का डीएसपी, पटना लॉ एंड आर्डर के डीएसपी राकेश कुमार को डीएसपी प्रशासन छपरा के पद पर भेजा गया है।

सासाराम के डीएसपी राजेश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग के पद पर, मोतिहारी सदर के डीएसपी मुरली मनोहर मांझी को डीएसपी अपराध अनुसंधान विभाग पटना के पद पर, बीएमपी 4 के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर को डीएसपी विजिलेंस के पद पर, बीएमपी 11 के डीएसपी राजेंद्र प्रसाद को डीएसपी विजिलेंस पटना के पद पर, बीएमपी 15 में तैनात राम लायक राम को डीएसपी विजिलेंस के पद पर ओ सीख दी गई है इसके अलावा अपराध अनुसंधान विभाग में डीएसपी अरुण पासवान और संतोष कुमार सिंह को विजिलेंस में डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है।


पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे विपिन कुमार ठाकुर को डीएसपी अपराध अनुसंधान विभाग पटना, रामकिशोर शरण को डीएसपी विजिलेंस, रंजन कुमार सिंह को डीएसपी अपराध अनुसंधान विभाग, मनोज कुमार श्रीवास्तव को डीएसपी विजिलेंस, मनोज कुमार को डीएसपी विजिलेंस के पद पर पोस्टिंग दी गई है।