बिहार में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए गुड न्यूज़, 10 हजार पदों पर होगी बंपर बहाली

बिहार में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए गुड न्यूज़, 10 हजार पदों पर होगी बंपर बहाली

PATNA: बिहार में जो लोग बेरोजगार हैं और जल्द नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए खुशखबरी है. बिहार में जल्द ही 10 हजार विभिन्न पदों पर बंपर बहाली होने वाली है. पंचायती राज विभाग में सबसे ज्यादा भर्तियां होने वाली हैं. पंचायती राज विभाग में 8386 कार्यपालक सहायक संविदा पर बहाल होंगे. इसी विभाग में करीब 1000 तकनीकी सहायकों की भी बहाली की जाएगी.


राज्य की हर ग्राम पंचायत में एक और कार्यपालक सहायक संविदा पर नियुक्त करने का प्रस्ताव है. पंचायती राज विभाग ने इसका मसौदा तैयार कर लिया है. इसकी मंजूरी के लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा जाएगा. मंजूरी मिलने ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. आपको बता दें कि बिहार में 8386 ग्राम पंचायतें हैं. काम के लोड को देखते हुए विभाग ने कार्यपालक सहायकों की संख्या हर पंचायत में 2-2 होने को जरूरी बताया है.


पंचायती राज विभाग के साथ बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी में भी 256 इंजीनियरों की नियुक्ति होगी. BPSC जल्द ही नगर विकास एवं आवास विभाग में 256 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकालेगा. सिविल के लिए 192, मैकेनिकल के लिए 162 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 2 पदों पर नियुक्ति होगी. इसके अलावा शराबबंदी कानून के तहत लंबित मामलों के तेजी से निपटारे के लिए जल्द ही विशेष न्यायालय का गठन किया जाएगा. इसके लिए जरूरी 74 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पदों का सृजन कर दिया गया है.