PATNA : बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा सोमवार यानी की 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है. यह परीक्षा 24 फ़रवरी तक चलेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक इसबार की परीक्षा में तकरीबन 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. सूबे में मैट्रिक के एग्जाम के लिए कुल 1368 सेंटर बनाये गए हैं. सिर्फ पटना में कुल 74 केंद्र बनाए गए हैं. इसबार पूरी सख्ती से परीक्षा ली जाएगी. परीक्षार्थियों को जूता पहनने पर भी रोक लगा दी गई है. इंटर की परीक्षा में भी ऐसी व्यववस्था की गई थी. शिक्षक के भी मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगायी गई है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा में ओएमआर सीट पर परीक्षार्थियों की तस्वीर होंगी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि परीक्षा में सभी जिलों में दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक तैनात रहेंगे और परीक्षार्थियों का 2 बार फिसकिंग किया जायेगा. इस परीक्षा में दो-दो बार छात्रों की जांच की जाएगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सूबे में सभी सेंटरों पर 200 मीटर के अंदर धारा 144 लागू रहेगी. इलेक्ट्रॉनिक गजट का इस्तेमाल नहीं होगा. एग्जाम से 10 मिनट पहले परीक्षार्थियों को सेंटर पहुंचाना अनिवार्य है. दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. पटना जिले से 69175 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा है.
मैट्रिक परीक्षा की 10 जरूरी बातें -
1. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक हर हाल में सेंटर पहुंचे
2. 17 फरवरी से से 24 फरवरी तक होगी परीक्षा
3. एडमिट कार्ड में डिटेल और फोटो में गलती होने पर भी देंगे परीक्षा
4. इस बार उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर रहेगा परीक्षार्थियों का फोटो
5. आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आई कार्ड और पासपोर्ट की अटेस्टेड कॉपी दिखाकर दे सकते हैं परीक्षा
6. मास्टर भी नहीं ले जायेंगे मोबाइल
7. जूता-चप्पल, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर सख्त पाबंदी
8. सभी जिलों में 4 -4 मॉडल सेंटर केंद्र बनाए गए हैं, जहां सिर्फ महिलाएं रहेंगी
9. इस साल परीक्षा में 15,29,393 परीक्षार्थी होंगे शामिल
10. कुल 1368 सेंटर पर होगा इंटर का एग्जाम