BAGHA : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ इस कदर खत्म हो गया है अब कहीं भी किसी भी समय अपने आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बगहा से निकल कर सामने आया है। जहां एक युवक की हत्या पीट–पीट कर की गई है। मृत युवक की पहचान साधु बिन के पुत्र बिनोद बिन (25) के रुप में की गई है। हत्या का कारण मामूली धक्का लगना बताया जा रहा है । पटखौली थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलिय अस्पताल भेजा गया है।
मामूली विवाद में हुई हत्या
दरअसल, हत्या का कारण मामूली विवाद है। मृत व्यक्ति विनोद बिन अपने घर में वायरिंग करने के लिए बिजली मिस्त्री को बुलाने गया था। बिजली मिस्त्री बुधई बिन और मृत व्यक्ति पैदल आ रहे थे। आने के क्रम में नगर के वार्ड नंबर 7 निवासी मन्नू साह के बाइक से बिजली मिस्त्री को धक्का लगा। इसके बाद तू–तू–मैं–मैं शुरू हो गया। बिजली मिस्त्री बुधई बिन ने बताया कि बाइक पर कपड़ा लदा हुआ था। जिसके बाद बाइक सवार उतरकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद कुछ लोगों के सहयोग और बिनोद बिन के सहयोग से मामला को रफा दफा कर दिया गया।
गोलंम्बर पास फिर उलझ गए तीनों
लेकिन जैसे ही दोनों आगे बढ़े गोलंम्बर के पास फिर से कपड़ा व्यवसाई नगर के वार्ड 8 निवासी मन्नू साह दोनों के ऊपर हमला बोल दिए। बचाव में बिजली मिस्त्री और मृत व्यक्ति भी उलझ गए इसी दरमियान झगड़ा सुलझाने आए एक व्यक्ति ने डंडे से दोनों व्यक्ति को मरने लगा। जिसमें मृत व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया, और उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी और परिजनों ने बताया कि कैलाश नगर निवासी एक डंडा लेकर तीनों लोगों को छुड़ाने के लिए पहुंचे और डंडे से दोनों के ऊपर वार कर दिया। इधर मन्नू साह फाइटर लेकर आया था वह भी फाइटर से वार करने लगा। जिसमें मृतक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इलाज के क्रम में हुई मौत
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। युवक अपने परिवार में मात्र अकेला कमाने वाला था जो मछली मार कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। युवक के चार बच्चे भी हैं जो काफी छोटे-छोटे हैं ।