बिहार: मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट में कई लोग घायल; रणक्षेत्र में बदला इलाका

बिहार: मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट में कई लोग घायल; रणक्षेत्र में बदला इलाका

JAMUI: खबर जमुई से आ रही है, जहां मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना बाद काफी देर तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदला रहा। मारपीट की इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दरअसल, रजला गांव में पेशाब करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल मनोज ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया है।


बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष के लोग सलून की दुकान बंद करके घर लौट रहा थे, तभी नागो यादव उनके बथान के पास पेशाब करता नजर आया। पेशाब करने से मना करने पर उसके घर के लोग बाहर निकले और हमला बोल दिया जबकि दूसरे पक्ष के नागो ठाकुर ने बताया कि वह सड़क किनारे पेशाब कर रहा था, तभी उसके साथ मारपीट की गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।