PATNA: बिहार में एक बार फिर कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच राहत खबर सामने है। राज्य में गुरुवार काे छह कोरोना मरीज पाए गए। इससे पहले लगातार कई दिनों तक 10 से अधिक संक्रमित मिल रहे थे। जिस कारण हलद चिंताजनक बनी हुई थी। बीते दिन जो मरीज मिले उनमें पांच पटना के हैं और एक पूर्वी चंपारण के हैं।
वहीं, राज्य के 12 जिलों में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। राज्य में लगभग 56 कोरोना संक्रमण मरीज हैं। इसमें सबसे अधिक 41 एक्टिव मरीज पटना में हैं। जबकि, किशनगंज, सहरसा, भागलपुर और कैमूर में चार एक्टिव केस हैं। दरभंगा, गया, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर और सारण में एक-एक एक्टिव मरीज है।