बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने लोगों से की ये खास अपील

बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने लोगों से की ये खास अपील

PATNA: पड़ोसी देश नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद बिहार में कोसी, गंडक और महानंदा समेत अन्य नदियों में उफान आ गया है। नीचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से हालात बिगड़ने लगे हैं। राज्य सरकार की तरफ से तमाम तरह के बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। इसी बीच युवा चेतना के सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने खास अपील की है।


युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह कहा है कि नेपाल में भारी बारिश के कारण से कोसी बराज में बाढ़ की भीषण और भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों की जनता से अपील करता हूं कि अपने घरों से न निकलें,सतर्क रहें और सावधान रहें।


उन्होंने कहा कि हम पूरी ताक़त के साथ अपने लोगों के साथ इस विपदा में खड़े हैं। NDRF और SDRF की टीमें दिन-रात काम कर रही है और पूरी मुस्तैदी के साथ विभिन्न माध्यमों से ग्रामीणों की सेवा के लिए तत्पर हैं। बता दें कि बिहार में संभावित बाढ़ को लेकर राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार भी एक्शन में आ गई है और बिहार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।